सोमवार से शुरू होगी गाड़ियों की मेगा चेकिंग, इस साल के अंत तक पटनावासियों को राहत नहीं

सोमवार से शुरू होगी गाड़ियों की मेगा चेकिंग, इस साल के अंत तक पटनावासियों को राहत नहीं

PATNA : पटनावासियों को अब नए ट्रैफिक रूल्स की आदत डाल लेनी होगी। पटना में गाड़ियों की मेगा चेकिंग का अभियान 23 सितंबर यानी सोमवार से शुरू होकर इस साल के अंत तक चलेगा। पटना के कमिश्नर आनंद किशोर ने कहा है कि 23 सितंबर से शुरू हो रहा मेगा चेकिंग अभियान 30 दिसंबर तक चलेगा। 

कटेगा चालान

लगभग हफ्ते भर छूट के बाद पटना में सख्ती से गाड़ियों की चेकिंग की जाएगी। ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों का चालान भी काटा जाएगा। राजधानी के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग होगी। 

तीन पहिया वाहन की भी होगी चेकिंग

खास बात यह है कि दोपहिया और चार पहिया वाहनों के अलावा इस बार तीन पहिया वाहनों की भी चेकिंग की जाएगी। पटना की सड़कों पर चलने वाले सिटी राइड बसों पर भी प्रशासन की नजर होगी।