पटना में शिक्षकों का वेतन घोटाला, जांच रिपोर्ट में दोषी पाए गए डीईओ ज्योति कुमार

पटना में शिक्षकों का वेतन घोटाला, जांच रिपोर्ट में दोषी पाए गए डीईओ ज्योति कुमार

PATNA : पटना जिले में सैकड़ों शिक्षकों को गलत तरीके से वरीय वेतनमान और प्रमोशन देने के मामले में जांच पूरी कर ली गई है। जांच की रिपोर्ट आरडीडीई ने पटना प्रमंडलीय आयुक्त को सौंप दी है। आपको बता दें कि पटना में 600 से अधिक शिक्षकों को प्रोन्नति देकर उन्हें बढ़े हुए वेतन का लाभ दिया गया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद शिक्षकों से वेतन वापसी के लिए विभाग ने पहल की। 


प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपी गई रिपोर्ट में तत्कालीन डीईओ पर पत्र दबाने का आरोप सही पाया गया है। पटना के पूर्व डीईओ ज्योति कुमार और तत्कालीन डीपीओ केशव कुमार ने 600 से अधिक शिक्षकों को प्रोन्नति देकर उन्हें बढ़ा हुआ वेतन दिलाया। डीईओ पर आरोप लगने के बाद इसकी जांच की गई है रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षा विभाग द्वारा पटना डीईओ को बढ़ा हुआ वेतन अधिक देने पर पैसा वापस लेने का आदेश दिया गया था। इसके लिए विभाग में डीईओ ज्योति कुमार को जुलाई 2020 में ही पत्र भेज दिया था। 


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विभाग की तरफ से आदेश दे दिए जाने के बावजूद भी हो ज्योति कुमार इसे दबाए बैठे थे। पटना प्रमंडल कार्यालय के अधिकारियों की मानें तो 7 महीने बाद पूर्व डीईओ ज्योति कुमार ने फरवरी 2021 में वेतन में बढ़ी हुई राशि को वापस लेने के लिए पत्र जारी किया। इससे सरकार को आर्थिक नुकसान हुआ है। इस मामले में पूर्व डीईओ ज्योति कुमार के खिलाफ एक्शन ले जाने की संभावना है।