पटना : शादीसुदा महिला प्रेमी के साथ घर से भागी, परिजनों ने दर्ज कराया अपहरण का केस

1st Bihar Published by: Updated Sun, 04 Jul 2021 07:05:34 AM IST

पटना : शादीसुदा महिला प्रेमी के साथ घर से भागी, परिजनों ने दर्ज कराया अपहरण का केस

- फ़ोटो

PATNA : पटना में 21 साल की एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घर से फरार होने वाली महिला के परिजनों ने अब इस मामले में प्रेमी और उसके भाई के ऊपर अपहरण का केस दर्ज करा दिया है। मामला पुनपुन इलाके का है यहां एक शादीशुदा महिला को एक युवक से प्यार हो गया। 27 जून को यह महिला अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ कर चली गई। परिवार वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने छानबीन शुरू की, तब इस मामले का खुलासा हुआ कि शादी के इरादे से विवाहिता एक युवक के साथ घर छोड़कर चली गई है। 


प्रेम प्रसंग में फरार हुई महिला की मां ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें बताया गया है कि दशरथ मांझी और उसके छोटे भाई ने बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक परिजन महिला की तलाश में दशरथ मांझी के घर पर भी गए थे। उन्होंने अपनी बेटी को वापस घर पहुंचा देने के लिए भी कहा लेकिन जब महिला वापस नहीं आई तो आखिरकार शनिवार को इस मामले में उनकी तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 


बताया जा रहा है कि 21 साल की जो महिला अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर गई उसकी शादी धनरूआ के एक गांव में हुई थी। उसे 1 साल की एक बच्ची भी है। बीते साल भर से वह अपने मायके में रह रही थी और यहीं से अपने प्रेमी के साथ निकल भागी।