पटना : बेटा लाता था शराब, बाप करता था होम डिलीवरी, फोन पर होता था ग्राहकों से डील

पटना : बेटा लाता था शराब, बाप करता था होम डिलीवरी, फोन पर होता था ग्राहकों से डील

PATNA : बिहार में शराबबंदी है. सूबे के मुखिया ने शराब बेचने वाले और पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी प्रशासन को कह चुके हैं और शराब तस्करों पर कार्रवाई की भी जाती है. पर इसके बाद भी शराब तस्करों को कोई फर्क नहीं पड़ता. 

पटना पुलिस ने एक बाप-बेटे के गैंग को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों पटना में पुलिस की नाक के नीचे शराब का कारोबार कर रहे थे. गैंग में दोनों का काम डिवाइड है. बेटा दूसरे राज्यों से शराब लाता था तो बाप पटना में शराब की होम डिलीवरी कर शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखा रहा था. 

दोनों पटना में मीठापुर बी एरिया नहर पर कुआं गली में एक किराए के मकान में रहते थे. सारे ग्राहकों से फोन पर डील की जाती थी. इसके बाद शराब की होम डिलीवरी करने का जिम्मा बाप का होता था. दोनों की पहचान राजू कुमार उर्फ डड्डू और सूरज प्रसाद शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से विदेशी शराब की 104 बोतलें बरामद की है. लॉकडाउन के दौरान भी दोनों अपने धंधे को अंजाम दे रहे थे. इसी दौरान मीठापुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक घर से शराब का कारोबार हो रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और घर की तलाशी ली गई तो शराब की बोतलें मिली. पूछताछ में राजू ने बताया कि वह दूसरे राज्यों से शराब लाता था औऱ पिता  होम डिलीवरी करते हैं. ग्राहकों से सारी डील फोन पर ही की जाती थी.