सॉल्वर गैंग 25 लाख में NEET और 12 लाख में इंजीनियरिंग परीक्षा पास कराने का लेता था ठेका, गर्लफ्रेंड के खाते में मंगाते थे पैसा

सॉल्वर गैंग 25 लाख में NEET और 12 लाख में इंजीनियरिंग परीक्षा पास कराने का लेता था ठेका, गर्लफ्रेंड के खाते में मंगाते थे पैसा

PATNA: चार दिन पहले ही पटना पुलिस ने अंतरराज्यीय सॉल्वर और सेटर गिरोह के 6 शातिरों को गिरफ्तार किया था. इनलोगों पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. शातिर ने बताया कि 25 लाख में नीट और 12 लाख में इंजीनियरिंग की परीक्षा पास  कराने का ठेका लेते थे. जो पैसा था वह अपनी गर्लफ्रेंड के खाते में मंगाते थे. पुलिस ने कोर्ट में पेश कराने के बाद सभी को जेल भेज दिया है.

सभी विभागों का लेते थे ठेका

ये सभी इतने शातिर थे कि युवाओं को चूना लगाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते थे. नीट, इंजीनियरिंग के अलावे  बिहार पुलिस, दारोगा भर्ती, विधानसभा, बीपीएससी, कोल इंडिया, बिहार स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों के नाम पर युवाओं को नौकरी लगाने और परीक्षा पास कराने के नाम पर लाखों रुपए लेते थे. ये इतने शातिर थे कि कई बार सर्वर भी हैक कर लेते थे. इन शातिरों पर बिहार समेत दिल्ली. हरियाणा, झारखंड समेत कई राज्यों में केस दर्ज है.

गर्लफ्रेंड भी देती थी साफ, इसी के खाते में मंगाते थे पैसा

गिरफ्तार सौरभ सुमन और उज्जवल उर्फ गजनी की गर्लफ्रेंड भी इस धंधे में साथ देती थी. जो पैसा अभ्यर्थियों से मंगाया जाता था वह दोनों के गर्लफ्रेंड के खाते में ही मंगाया जाता था. इस गैंग का सरगना अतुल वत्स है. इनलोगों के टारगेट पर बोरिंग रोड़ में कोचिंग करने वाले छात्र होते थे. बता दें कि पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित विंध्याचल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 11 बी में ऑफिस खोलकर सभी काम करते थे. चार दिन पहले ही पुलिस ने यही से सभी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में ये लगातार कई खुलासा कर रहे थे.