पटना : रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत पर बवाल, आधा दर्जन लोग जख्मी, सड़क पर आगजनी कर आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

पटना : रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत पर बवाल, आधा दर्जन लोग जख्मी, सड़क पर आगजनी कर आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

PATNA : इस वक्त एक ताजा  खबर सामने आ रही है पटना से रोड एक्सीडेंट में एक युवक के मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल मचाया. भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत की खबर सामने आ रही है जबकि लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस सड़क जाम को हटाकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है. 

घटना पटना जिले के बिहटा-खगौल मेन रोड की है. जहां बेला के पास टेम्पो और ट्रक में हुई भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. इस घटना में 6 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए बिहटा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर घंटों हंगामा किया. मृतक यूवक की पहचान अमरनाथ नट के रूप में की गई है. जो शिवाला चौक के पास का रहने वाला बताया जा रहा है. 

घटना की शिकायत मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस सड़क जाम को हटाने की कोशिश में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया जा रहा है.