पटना में रेमल तूफान को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट : मध्य रात्रि से हो सकती है बारिश

पटना में रेमल तूफान को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट : मध्य रात्रि से हो सकती है बारिश

PATNA : चक्रवाती तूफान रेमल रविवार की देर रात बांग्लादेश व पश्चिम बंगाल के समुद्री तटों से टकरा गया है। साथ ही इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई है। ऐसे में अब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि बिहार में भी रेमल का असर पड़ने के आसार हैं। राज्य के उत्तरी भाग के कुछ जिलों में सोमवार को बारिश होने की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। इससे उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है। पटना में रेमल तूफान को लेकर IMD ने अलर्ट जारी कर दिया है। यहां मध्य रात्रि से बारिश हो सकती है।


वहीं, बंगाल में चक्रवातीय तूफान रिमेल को देखते हुए कोलकाता-पटना-कोलकाता सेक्टर के बीच उड़ान भरने वाली दोनों फ्लाइट रविवार को रद्द कर दी गई थी। इसके कारण कुल 700 यात्री फंसे रहे। देवघर-पटना- देवघर की फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है। चक्रवाती तूफान रेमल रविवार की आधी रात के बाद बांग्लादेश व पश्चिम बंगाल के समुद्री तटों से टकरा चुका है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में तेज हवाओं में साथ भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है।


मौसम विभाग ने सोमवार तक के लिए पश्चिम बंगाल व उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही असम व मेघालय में भी अत्यधिक बारिश की आशंका जताई गई है। मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के लिए सोमवार व मंगलवार के लिए भारी बारिश का अनुमान है। तूफान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के संवेदनशील इलाकों से एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।


उधर, मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा के अलावा पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन राज्यों में तूफान का असर अगले दो दिनों तक रह सकता है। प्रधानमंत्री ने रविवार को रेमल से निपटने की सभी तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की है। इस दौरान उन्होंने अफसरों से सभी एहतियाती कदम ससमय उठाने के निर्देश दिए हैं।