पटना में रिटायर्ड ऑफिसर को लगा 50 हजार का चूना, अपराधियों ने मोबाइल हैक कर उड़ाए रुपये

पटना में रिटायर्ड ऑफिसर को लगा 50 हजार का चूना, अपराधियों ने मोबाइल हैक कर उड़ाए रुपये

PATNA : पटना में इन दिनों साइबर अपराध की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. ताजा मामला रिटायर्ड अफसर के बैंक अकाउंट से हजारों रुपये उड़ाने का सामने आया है. बताया जा रहा है कि अपराधी ने पहले मोबाइल हैक किया और फिर बैंक अकाउंट से रूपये की निकासी कर ली. 


मामला शास्त्रीनगर थाने का है. साइबर अपराधियों ने पटेल नगर रोड नंबर 12 के रहने वाले परिवहन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी विनय शंकर तिवारी के खाते से 50 हजार रुपए की निकासी कर ली है. उन्होंने बताया कि शातिरों ने उनका मोबाइल हैक किया और निकासी कर ली. उनका खाता एसबीआई की आशियाना नगर शाखा में है. उन्होंने शास्त्रीनगर थाने और संबंधित बैंक में लिखित शिकायत की है. 


विनय शंकर तिवारी ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई का अधिकारी बताया और कहा कि केवाईसी अपडेट करने के लिए फोन किया है. विनय शंकर ने कहा कि मुझे लग गया कि फोन करने वाला फ्रॉड है. इसके बाद मैंने फोन बंद करना चाहा तो मोबाइल हैक हो गया. उन्होंने फोन ऑफ कर दिया. जब ऑन किया तो मोबाइल से सारा मैसेज डिलीट हो चुका था. बैलेंस चेक किया तब पता चला कि 50 हजार रुपए की निकासी हो गई है. 


विनय शंकर ने कहा कि मामले की शिकायत मिलने के बाद बैंक अधिकारी जांच करने की बजाय टालमटोल कर रहे हैं. बैंक का कहना है कि हमने किसी से ओटीपी शेयर किया है. उन्होंने कहा कि मेरे मोबाइल पर एक मैसेज आया और मोबाइल हैक हो गया. हमने खुद ओटीपी नहीं देखा तो दूसरे को क्या बताते ? पुलिस संबंधित बैंक से भी पूछताछ करेगी.