पटना: प्यार में गच्चा खा गया प्रेमी, दोस्तों को लेकर गर्लफ्रेंड ने आशिक के साथ की लूटपाट, सोने की चेन, एप्पल का मोबाइल और ढाई लाख लेकर फरार

पटना: प्यार में गच्चा खा गया प्रेमी, दोस्तों को लेकर गर्लफ्रेंड ने आशिक के साथ की लूटपाट, सोने की चेन, एप्पल का मोबाइल और ढाई लाख लेकर फरार

PATNA : बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ बड़ा गेम कर दिया है. अपने गुर्गों को साथ लेकर प्रेमिका ने आशिक के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गर्लफ्रेंड को पकड़ लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है.


मामला राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवक को बंधक बनाकर कुछ लड़कों ने लूटपाट की और उससे सोने की चेन और एप्पल का फोन लूट लिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने जबरदस्ती युवक के मोबाइल से अपने खाते में ढाई लाख रुपये भी ट्रांसफर भी करवा लिया. लेकिन जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सबके होश उड़ गए. पटना पुलिस भी हैरान रह गई. 



दरअसल ये घटना दानापुर के रहने वाले सन्नी दीपक उर्फ कबीर के साथ हुई है, जो पीरबहोर थाना इलाके में पटना सिटी के रानीघाट की रहने वाली बाबी कुमारी के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि दीपक और बाबी लगभग 2 साल से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे. दीपक प्यार से बाबी को 'बेबी' बुलाया करता था. कई दिनों से दोनों साथ रहे और फिर बाद में जब दोनों में अनबन हुई तो दोनों में ब्रेकअप हो गया. इस बीच लड़की दूसरे लड़कों के करीब आ गई. 



पीड़ित प्रेमी सन्नी दीपक के मुताबिक एक्स गर्लफ्रेंड बाबी ने दी दिन पहले उसे फोन कर गांधी मैदान बुलाया. दोनों ने एक रेस्तरां में साथ बैठकर खाना खाया. बाद में लड़की उसे घूमने के बहाने एनआईटी घाट लेकर चली गई. यहां पहले से ही बाबी के कुछ दोस्त मौजूद थे, जिनके पास हथियार भी था. आरोप है कि बाबी के इशारे पर उसके साथियों ने सन्नी को जबरन अपनी कार में बैठा लिया और उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी.


बदमाशों ने सन्नी दीपक उर्फ कबीर से सोने की चेन, एप्पल का फोन लूटने के साथ ही उसके मोबाइल से जबरदस्ती ढाई लाख आरोपितों ने अपने खाते में स्थानांतरित करवा लिया. लूटपाट के बाद युवती और उसके साथी कार से सन्नी को उतार फरार हो गए. इस घटना के बाद पीड़ित प्रेमी सन्नी दीपक उर्फ कबीर ने पीरबहोर थाने में शिकायत की.



मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बाबी नामक युवती को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाबत पीरबहोर थानाध्यक्ष मो. सबीह उल हक ने बताया कि पुलिस ने रानीघाट से आरोपित बाबी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथियों की तलाश जारी है. जिस खाते में रुपये स्थानांतरित किए गए थे, उसमें बचे डेढ़ लाख रुपये को फ्रीज करवा दिया गया है.