PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां करोड़ों रुपये गबन करने वाले एक शख्स ने दम तोड़ दिया है. न्यायिक हिरासत में इलाज के दौरान नवादा प्रधान डाकघर के मुख्य आरोपी की मौत हो गई. मुख्य आरोपी की तबियत कुछ दिनों से ख़राब चल रही थी. जिसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था.
नवादा डाकघर घोटाले के मुख्य आरोपी खजांची अंबिका प्रसाद की मौत हो गई है. अंबिका की तबियत कुछ दिनों से ख़राब चल रही थी. उन्हें नवादा मंडल कारा से इलाज के लिए पटना से रेफर किया गया था. नवादा प्रधान डाक घर में करोड़ों रुपए गबन के आरोपी अंबिका प्रसाद ने बीते साल 4 नवंबर को व्यवहार न्यायालय में समपर्ण किया था.
प्रधान डाक घर में पोस्टमास्टर और कैशियर की मिली भगत से करोड़ों की वित्तीय अनियमितता सामने आई थी. बड़ी राशि के गबन होने की बात सामने आने के बाद विभाग ने पोस्टमास्टर कपिलदेव यादव और कैशियर अंबिका चाैधरी को निलंबित कर दिया था. इसके बाद दोनों के खिलाफ टाउन थाने में एफआईआर कराया गया था. मामले में दोनों आरोपितों पर 5.57 करोड़ रुपये गबन का आरोप लगाया गया था. मामला उजागर होने के बाद आरोपियों ने 2.5 करोड़ रुपये जमा भी करा दिये थे.