पटना में मर्डर, बालू चोरी कर रहे माफिया ने किसान को गोलियों से भूना

पटना में मर्डर, बालू चोरी कर रहे माफिया ने किसान को गोलियों से भूना

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां बालू माफिया ने सुबह-सवेरे एक किसान को गोलियों से भून दिया. गोली लगते ही किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर गोलियों की आवाज़ से इलाके में सनसनी मच गई है. 


घटना बिहटा थाना के अमनाबाद कटेसर स्थान की है. मृतक किसान का नाम मुन्ना राय बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, कई बालू माफिया किसान मुन्ना राय के खेत से बालू चोरी कर रहे थे. विरोध करने पर बालू माफियाओं ने मुन्ना राय पर कई राउंड फायरिंग कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही किसान मुन्ना राय ने दम तोड़ दिया. 


मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मुन्ना राय के पिता राजबल्लभ राय अपने बेटों के साथ कृषि काम काम करते हैं. पिछले कई महीनों से लगातार बारिश होने और खेतों में पानी भर जाने के कारण खेत में बालू की मात्रा बढ़ गई है. इसी बालू को निकालने के लिए बालू माफिया मुन्ना राय की खेत पर पहुंचे थे जिसका विरोध मुन्ना राय ने किया था. जिसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.