1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Jul 2021 07:32:42 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में मुखिया पति के भांजे ने एक युवक को गोली मार दी है। मामला पटना के जानीपुर इलाके का है, जहां जमीन विवाद में अचानक गोली चलने से 22 साल का एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि सोरमपुर के मुखिया पति राजकुमार की मौजूदगी में उसके भांजे ने गोली चलायी जो जानीपुर के ही रहने वाले गोलू चौधरी की जांच में जा लगी।
घटना के बारे में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सोरमपुर गांव के मुखिया पति राजकुमार और उसके भांजे से इसी गांव के मनीष कुमार का जमीन विवाद चल रहा था। पैसे के लेनदेन में झगड़ा होता देख गांव का ही एक युवक गोलू चौधरी वहां खड़ा हो गया। इसी दौरान मुखिया पति ने अपने भांजे को गोली मारने के लिए कहा। भांजा और रहीस कुमार घर से पिस्टल निकालकर आया और अचानक गोली चलाने लगा। इस पूरे घटना के दौरान जिनसे जमीन विवाद चल रहा था वह तो बाल-बाल बच गए लेकिन मौके पर मौजूद गोलू की जांच में गोली लग गई।
सोरमपुर की मुखिया आरती देवी के पति राजकुमार और उसके भांजे का मनीष कुमार से साढ़े 6 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। गोली लगने के बाद घायल गोलू चौधरी को इलाज के लिए पहले फुलवारी स्थिति सीएससी ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच भेजा गया है। जानीपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि दोनों पक्षों में से अब तक किसी ने भी आवेदन नहीं दिया है। गोली प्रत्यक्षदर्शी को लगी है उसके बयान को दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे कार्रवाई करेगी।