पटना में लुटेरी दुल्हन की लीला, सुहागरात के कुछ ही दिन बाद कैश और जेवर लूटकर भाग निकली

पटना में लुटेरी दुल्हन की लीला, सुहागरात के कुछ ही दिन बाद कैश और जेवर लूटकर भाग निकली

PATNA : पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब के इलाके से लुटेरी दुल्हन का मामला प्रकाश में आया है जहां नई नवेली दुल्हन रात के सन्नाटे में मौका देख कर अपने ससुराल से कीमती जेवरात और नगद रुपए समेत अन्य कीमती सामान लेकर रातों रात फरार हो गई. जिसके बाद दुल्हन के खिलाफ पीड़ित ससुराल वालों ने इस घटना की लिखित शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की करवाई में करने में जुट गई हैं. साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. 


बताया जाता है कि चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब के पास रहने वाले राजेश राम ने अपने बेटे सुधीर कुमार की शादी बेगूसराय के रहने वाले संजय राऊत की बेटी मोनी कुमारी के साथ बीते 29 नवंबर को की थी. जिसके बाद सुधीर और नवविवाहिता मोनी एक दूसरे के साथ रह रहे थे लेकिन बीती रात लुटेरी दुल्हन ने अपने पति सुधीर और सास-ससुर को सोता हुआ छोड़कर जेवरात, नगद रुपये और कीमती सामान समेत पांच लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गई. 


फिलहाल पुलिस पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है. ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है.