पटना : जीविका दीदी को जिंदा जलाया, बैंक लोन में गारेंटर होने का खामियाजा

पटना : जीविका दीदी को जिंदा जलाया, बैंक लोन में गारेंटर होने का खामियाजा

PATNA : पटना जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक जीविका दीदी को केवल इसलिए जिंदा जला दिया गया क्योंकि उसने बैंक लोन में गारंटर की भूमिका निभाई थी. घटना मोकामा के मरांची थाना थाना स्थित ताजपुर गांव की है. जीविका दीदी रीना देवी को केरोसिन तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया. जीविका दीदी रीना के पड़ोसी अविनाश उर्फ गुलशन में बैंक से लोन लिया था, जिसकी गारंटर रीना बनी थी.


दरअसल ताजपुर गांव के रहने वाले अविनाश उर्फ गुलशन ने 6 माह पहले बैंक से गोपालन के लिए 4 लाख का लोन लिया था. इस लोन में रीना गारंटर बनी थी. बैंक की रकम जब गुलशन ने समय पर वापस नहीं की. तब उस पर रिकवरी के लिए दबाव बढ़ गया. बैंक लगातार गुलशन को रकम वापस करने के लिए कह रहा था. इसलिए एक गारंटर होने के नाते रीना ने भी गुलशन पर दबाव बनाया. इस बात को लेकर थोड़े दिन पहले रीना और गुलशन के बीच विवाद भी हुआ था. सोमवार की रात गुस्से में गुलशन रीना के घर पहुंचा और केरोसिन तेल उड़ेल कर माचिस मार दी.


आग लगने के बाद रीना चीखने चिल्लाने लगी. किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया. तब तक वह 75 फ़ीसदी जल चुकी थी. आनन-फानन में रीना को पटना स्थित अपोलो बर्न हॉस्पिटल में लाकर एडमिट कराया गया. मंगलवार को जीविका दीदी रीना की मौत हो गई. इस मामले में रीना के पति कृष्ण मुरारी प्रसाद ने गुलशन के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस घटना के बाद से गुलशन फरार है. 35 साल के रीना के पति कृष्ण मुरारी प्रसाद लखीसराय में दवा का कारोबार करते हैं. उनके दो बेटे हैं. घटना जिस वक्त हुई उस वक्त पति भी घर पर ही थे. लेकिन वह कुछ समझ नहीं पाए.