PATNA: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है. पटना के कई इलाकों में बारिश हो रही है. हल्की-फुल्की बारिश होने से ठंड थोड़ी बढ़ गई है. कुछ दिन ठंड से राहत मिलने के बाद बारिश के कारण सर्दी बढ़ गई है.
पटना के साथ बक्सर और समस्तीपुर में भी मौसम ने करवट बदला है. यहां भी हल्की बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने 28 से 30 जनवरी के बीच कई जिलों में बारिश की संभावना जताई थी. हालांकि बिहार के कुछ जिलों में आज धूप खिली है तो कई जिलों में हल्की बारिश भी हो रही है. अगले दो दिनों तक बिहार में हल्की बारिश का अलर्ट है.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 28 से 30 जनवरी के बीच पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज और बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद जिलों में बारिश की अधिक संभावना है.