पटना में सरेआम मर्डर, बेखौफ अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

पटना में सरेआम मर्डर, बेखौफ अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

PATNA : बिहार में इन दिनों बेखौफ अपराधियों का बोलबाला है. इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. यहां बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की सरेआम हत्या कर दी है. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात पटना सिटी इलाके की है. यहां आलम गंज थाना क्षेत्र के बेलबर गंज इलाके में बेलगाम अपराधियों ने एक व्यक्ति का मर्डर कर दिया. मृतक की पहचान मिथलेश गोप के रूप में की गई है, जो यहीं आसपास का रहने वाला बताया जा रहा है. इस बड़ी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. लोगों के बीच दहशत का माहैल है.



उधर वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त कर ली गई है. पुलिस इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों के बारे में पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.