पटना में घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रंगेहाथ दबोचा

पटना में घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रंगेहाथ दबोचा

PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूसखोरी के आरोप में राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. 


कार्रवाई पटना के धनरूआ प्रखंड में हुई. गिरफ्तार अंचल निरीक्षक का नाम उमापति प्रसाद है जिन्हें 4 हजार रुपये घूस लेते हुए निगरानी विभाग की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मामला फजलचक निवासी अनिल कुमार से जुड़ा है. जिससे दाखिल खारिज के नाम पर अंचल निरीक्षक चार हजार रुपये घूस ले रहे थे. ऐसे में घात लगाए बैठे निगरानी ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. 


बता दें कि अंचल में लगातार शिकायत मिल रही थी. ऐसे में सोमवार को राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक उमापति प्रसाद को रंगे हाथ दबोच लिया गया जिसको लेकर पूरे अंचल में हड़कंप मच गया है. टीम को लीड कर रहे निगरानी के डीएसपी सत्यनारायण राम ने बताया कि दाखिल खारिज के नाम पर उमापति प्रसाद 4 हजार रुपये की घूस ले रहे थे. जिसे रंगे हाथ दबोच लिया गया है.