1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 Mar 2020 09:49:20 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : आज कल मॉडर्न एरा में भी कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. जो समाज को सोचने पर मजबूर कर दे रही हैं. युवाओं के अंदर मोबाइल की ऐसी लत लगी है कि लोग इसे छोड़ना ही नहीं चाहते हैं. एक अजीबोगरीब मामला पटना से सामने आया है. जहां एक मोबाइल में गेम खलेने को लेकर एक लड़की ने सुसाइड कर ली. लड़की की मौत के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ की है. जहां रानीपुर में एक लड़की जहर पीकर आत्महत्या कर ली. मृतक पूजा कुमारी की उम्र 16 साल बताई जा रही है. जो फिलहाल 10th क्लास में पढ़ाई करती थी. मृतक पूजा के पिता नीरज कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी बेटी और छोरा बेटा टीवी देख रहे थे. इस दौरान गेम खेलने के लिए दोनों लड़ाई करने लगे. जिसके बाद उनकी पत्नी ने बेटी को फटकार लगाई. डांट सुनकर गुस्से में बेटी ने जहरीला पदार्थ पी लिया.
जहर पीने के बाद पूजा की तबियत बिगड़ने लगी. वह उलटी करने लगी. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज के दौरान ही लड़की ने दम तोड़ दिया. इसके बाद पीएमसीएच में तैनात पुलिस अफसर ने मृतक के पिता का फर्द बयान लेकर उसकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.