PATNA: कोरोना के कारण पटना में मुर्गा खरीदार नहीं मिल रहे हैं. जिससे परेशान मालिक ने फ्री में मुर्गा बांट दिया है. कुछ घंटें में ही लोग 5 लाख रुपए का मुर्गा खत्म हो गया. लोगों को फ्री में बांटने का फैसला मालिक ने नुकसान से बचने के लिए किया.
कई गांवों से लेने पहुंचे लोग
बताया जा रहा है फुलवारीशरीफ के वभनपुरा, धुपारचक के आधा दर्जन मुर्गी फार्म का दरवाजा आम लोगों के लिए खोल दिया गया. फ्री में मुर्गा मिलने की सूचना लोगों को मिली तो वह फॉर्म की तरफ दौड़ते-दौड़ते पहुंचे और जितना संभव हुआ उतना लेकर गए. किसी ने 5 तो किसी ने 10 मुर्गा लेकर घर गया.
मुर्गा को खिलाना पड़ रहा महंगा
मुर्गा फॉर्म के मालिक ने बताया कि मुर्गा को खिलाने में जो लागत आ रही है उतना पैसा वापस नहीं लौट पा रहा है. मुर्गा खरीदने वालों की संख्या कम हो गई है. कोरोना के डर से मुर्गा कही पर 30 तो कही पर 40 रुपए बिक रहा है. जिससे मुर्गों को खिलाने पर नुकसान हो रहा है. इससे बेहतर है कि मुर्गा को लोगों के बीच फ्री में बांट दिया जाए. इससे एक बार नुकसान होगा, लेकिन मुर्गा को रखकर खिलाने में रोज भारी नुकसान हो रहा था.