पटना में डीटीओ के फ्लैट में निगरानी का छापा, 48 लाख कैश समेत सोना-चांदी के बिस्किट बरामद

पटना में डीटीओ के फ्लैट में निगरानी का छापा, 48 लाख कैश समेत सोना-चांदी के बिस्किट बरामद

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां परिवहन पदाधिकारी के अपार्टमेंट में निगरानी की टीम ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की जा रही है.




मुजफ्फरपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी स्थित सुमन अपार्टमेंट के फ्लैट और मुजफ्फरपुर आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी चल रही है. निगरानी विभाग ने 48 लाख रुपए कैश सहित बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के बिस्किट भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही डीटीओ के आवास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है, जिसकी जानकारी उनसे मांगी गई है. 




बता दें कि रजनीश लाल छपरा के साथ मुजफ्फरपुर के डीटीओ की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार और अंजनी कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम डीटीओ के दोनों आवास पर छापेमारी कर रही है. परिवहन पदाधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की सूचना विजिलेंस को मिली थी. जिसके बाद विजिलेंस के डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर एक साथ उनके दोनों आवास पर छापेमारी चल रही है.