पटना में डबल मर्डर से सनसनी, मुखिया के हस्बैंड को गोलियों से भून दिया, इलाके में दहशत

पटना में डबल मर्डर से सनसनी, मुखिया के हस्बैंड को गोलियों से भून दिया, इलाके में दहशत

PATNA : बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है. राजधानी में डबल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई है. बेलगाम अपराधियों ने मुखिया के हस्बैंड को गोलियों से भून दिया है. वहीं दूसरी ओर एक अन्य शख्स को भी मौत के घाट उतार दिया है. दोनों वारदात के बाद हड़कंप मच गया है. पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


पहली वारदात पटना के बिहटा इलाके की है. यहां बिहटा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने चाकू से गोदकर एक शख्स की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान राजपुर गांव के रहने वाले सिद्धनाथ लाल के रूप में हुई है. दूसरी वारदात पैनाल गांव के पास हुई है, यहां पर अज्ञात बाइक वालों ने मुखिया पति पिंटू साव को गोलियों से भून दिया है. दोनों ही वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए हैं.


घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. नाराज लोग सड़क जाम करने के बाद जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किया है. साथ ही राजधानी पटना में गिरती हुई कानून-व्यवस्था को लेकर भी अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं.


वहीं दूसरी ओर पटना पुलिस इन दोनों घटनाओं की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के किसी भी सीनियर अधिकारी का कोई भी ऑफिशियल बयान अब तक सामने नहीं आया है. थानेदार का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. आरोपियों की तलाश कर रही है.