पटना में दो डेड बॉडी मिलने से सनसनी, बदमाशों ने एक के चेहरे को तेजाब से जलाया

पटना में दो डेड बॉडी मिलने से सनसनी, बदमाशों ने एक के चेहरे को तेजाब से जलाया

PATNA : राजधानी पटना में दो शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शवों को बरामद किया गया है. दोनों में एक शव के चेहरों को तेजाब से जलाया गया है. उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


पहली घटना पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र की है. यहां गाजा महमदपुर नहर से एक अज्ञात शव को पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि शव को देखने से प्रतीत होता है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को ठिकाना लगाने के लिए नहर में फेंक दिया गया है. जिस व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है, उसका हाथ टूटा हुआ है और उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान हैं. साथ ही उसके चेहरे को तेजाब से जलाया गया है.


इस घटना के बाबत जानीपुर के थानेदार उत्तम कुमार ने बताया कि हत्या का कहीं दूसरी जगह की गई है और शव को यहां लाकर नहर में फेंक दिया गया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


वहीं दूसरी घटना पटना के बेऊर थाना इलाके की है. बेऊर थाना के विद्या नगर कॉलोनी से एक शव बरामद किया गया है. हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई है. बेऊर थानाध्यक्ष ने कहा कि शव देखने से प्रतीत होता है कि नशे के हाल में पानी में गिरा है और मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.