1st Bihar Published by: Badal Updated Fri, 16 Jul 2021 12:43:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां दिनदहाड़े दो पक्षों के बीच चाकूबाजी हुई. चाकूबाजी की इस घटना में पांच लोग बुरी तरह से घायल बताये जा रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
घटना खाजेकलां थाना के सदरगली का है. मिली जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते-देखते मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि बात चाकूबाजी तक पहुंच गई. इस मुठभेड़ में पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए गुरु गोविन्द सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.