पटना में दिनदहाड़े मर्डर, अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भूना

पटना में दिनदहाड़े मर्डर, अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भूना

PATNA : पटना में एक हॉस्टल के पास दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. गोलियों की आवाज़ और हत्या की खबर से इलाके में सनसनी मच गई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. 


घटना पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर छात्रावास के पास की है. मृतक की पहचान 39 वर्षीय विष्णु कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि अम्बेडकर हॉस्टल के पास कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इसके बाद अपराधी मौके से भाग निकले. गोली की आवाज़ सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो जमीन पर खून से लथपथ व्यक्ति को देखा. लोगों के पहुंचने तक उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. 


लोगों ने हत्या और फायरिंग की जानकारी बहादुरपुर थाना की पुलिस को दी जिसके बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि पुलिस के अनुसार, अभी हत्या के कारणों का अबतक कुछ खुलासा नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है.