PATNA : पटना में दिनदहाड़े छिनतई की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. राजधानी के पॉश इलाके में बाइक सवार अपराधियों एक व्यक्ति के पास से कैश से भरा बैग छीन लिया और भाग निकले. पीड़ित जबतक शोर मचा पाता, उससे पहले ही अपराधी भाग निकले. पीड़ित ने बताया कि घटना के वक्त वो बैंक से कैश लेकर अपने घर जा रहा था. बैग में 4.90 लाख रुपये कैश थे. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद जांच शुरू हो चुकी है.
पीड़ित संजय कुमार चौधरी ने बताया कि वह दानापुर के खगौल के रहने वाले हैं. बोरिंग रोड चौराहा के पास स्थित अलंकार पैलेस में SBI ब्रांच से कैश निकालकर बैग में रख कर बाइक से जा रहे थे. बोरिंग रोड चौराहा से होते हुए हाईकोर्ट मोड़ आए. वहां से राइट टर्न लेकर हड़ताली मोड़ की तरफ बढ़े, लेकिन नए म्यूजियम के पास में ही पीछे से तेज रफ्तार वाली एक बाइक आई. बाइक पर दो बदमाश बैठे थे. पीछे वाले ने तेजी से झपट्टा मारा और कैश वाला बैग लेकर हड़ताली मोड़ की तरफ ही फरार हो गए.
पुलिस ने घटना स्थल से लेकर बैंक तक में लगे CCTV को खंगाल डाला है. जिसके बाद पता चला कि शातिर बदमाश बैंक से ही संजय कुमार चौधरी के पीछे लग गए थे. अब बाइक और बदमाशों के कपड़ों के आधार पर पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है.