पटना में दारोगा ने की आत्महत्या, बुद्धा कॉलोनी स्थित घर से मिला शव

1st Bihar Published by: Updated Fri, 16 Jul 2021 11:50:00 AM IST

पटना में दारोगा ने की आत्महत्या, बुद्धा कॉलोनी स्थित घर से मिला शव

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी और ताजा खबर सामने आ रही है. पटना में एक दारोगा ने सुसाइड कर लिया है. पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित आवास से दारोगा का शव बरामद किया गया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. 


इस घटना के बारे में मिली पहली जानकारी के मुताबिक के दारोगा ने लगभग 2 दिन पहले सुसाइड किया और अब शव से बदबू फैलने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को जब इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला गया तो देखा कि पंखे से दारोगा का शव लटका हुआ है.


बताया जा रहा है कि बुद्धा कॉलोनी थाना के धोबी टोला स्थित एक मकान से शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.