पटना में क्राइम अनकंट्रोल, वृद्ध की सरेआम गोली मारकर हत्या

पटना में क्राइम अनकंट्रोल, वृद्ध की सरेआम गोली मारकर हत्या

PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों का बोल-बाला काफी ज्यादा बढ़ गया है. आपराधिक घटनाओं की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. ताजा मामला रामकृष्णा नगर थाना के खेमनीचक इलाके का है जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों ने गोली वृद्ध के सिर में मारी जिसके बाद घटनास्थल पर ही तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई.


बताया जा रहा है कि रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक इलाके में 62 साल के सकलदेव साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. जांच में पता चला कि सकलदेव मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला था. खेमनीचक इलाके में वह किराए का मकान लेकर रहता था. पटना में सकलदेव डेली बेसिस पर प्राइवेट जॉब करते थे. 


फिलहाल बदमाशों ने सकलदेव की हत्या क्यों की, इस बात का अबतक खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है.