PATNA : राजधानी पटना के CISF ऑफिस के बाहर एक युवक का शव पड़ा मिला. मामले की जानकारी जब लोगों ने गर्दनीबाग थाना की पुलिस को दी पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ना चाहा कि मामला फुलवारीशरीफ थाने का है. दो थाना क्षेत्र के विवाद में पुलिस घंटों उलझी रही लेकिन आखिरकार गर्दनीबाग थाना की पुलिस ने आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार, मृतक के पॉकेट से लोगों को उसका आधार कार्ड मिला जिसके बाद उसकी पहचान हो सकी. मृतक का नाम शाहरुख खान बताया जा रहा है जो चितकोहरा बाजार जामा मस्जिद निवासी रियाज खान का बेटा था. शव की पहचान होने के बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी गई. थोड़ी देर बाद परिजन और पुलिस दोनों पहुंचे. पुलिस जहां नशीली दवाओं के सेवन को शाहरुख़ की मौत की वजह बता रही है तो वहीं, मृतक के पिता इसे हत्या मान रहे हैं.
जिस जगह पर शाहरुख की लाश पड़ी थी, वहां से पुलिस ने दवाओं के रैपर को बरामद किए है. पुलिस के अनुसार यह दवाइयां नशीली हैं और इसके ओवरडोज से ही शाहरुख की जान गई है. हालांकि शाहरुख के पिता मो. रियाज खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे शाहरुख खान की मौत नशीली दवाई से नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गई है. उन्होंने पुलिस से इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, लेकिन अभी तक थाने में FIR नहीं दर्ज हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.