पटना : कैश वैन से 16 लाख रुपये लेकर भागा ड्राइवर, ATM में डिपॉजिट करने पहुंचा था

पटना : कैश वैन से 16 लाख रुपये लेकर भागा ड्राइवर, ATM में डिपॉजिट करने पहुंचा था

PATNA : राजधानी पटना में बैंकों के ATM में कैश डिपॉजिट करने वाली कंपनी CMS के द्वारा द्वारा 16 लाख रुपये कैश लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. थाने में FIR दर्ज की गई है. 


घटना पटना के एसके पुरी थाना की है. बताया जा रहा है कि कैश लेकर CMS की वैन बोरिंग रोड चौराहा पर स्थित IDBI बैंक के ATM में कैश डिपॉजिट करने पहुंची थी. वैन में 16 लाख रुपए कैश छोड़कर बाकी सब कैश लेकर दो टेक्नीशियन और सिक्युरिटी गार्ड IDBI बैंक के ATM में गए. उस वक्त ड्राइवर वैन को आगे में साइड लगाने की बात कह कर बढ़ गया. 


आगे जाने के बाद वह रुका नहीं. आगे बढ़ता ही गया और वेस्ट बोरिंग केनाल रोड में पंचमुखी मंदिर के पास पहुंच गया. वहां उसने रुपयों से भरे बक्से का लॉक तोड़ा. फिर उसमें रखे करीब 16 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. साथ ही उसने अपने मोबाइल फोन को बन्द कर दिया. कैश लेकर फरार होने वाले ड्राइवर का नाम सोनू शर्मा है. वह पटना के ही रूपसपुर इलाके में किराए पर रह रहा था. जबकि, यह मूल रूप से जहानाबाद जिले के भावनीचक का रहने वाला है. 


दूसरी तरफ, ATM में रकम डालने के बाद जब टेक्नीशियन और सिक्युरिटी गार्ड वापस रोड पर लौटे तो उन्हें न तो कैश वैन दिखा और न ही ड्राइवर सोनू मिला. जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो वो बन्द मिला. तब उन्हें अनहोनी का शक हुआ. फिर अपने ऑफिस को जानकारी दी. तब GPS के जरिए कंपनी के स्टाफ ने वैन को पंचमुखी मंदिर के पास से ढूंढ निकाला. साथ ही पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. 


कंपनी के मैनेजर मनीष कुमार के बयान पर इस मामले में एसके पुरी थाना में FIR दर्ज हो गई है. थानेदार सतीश कुमार सिंह के अनुसार उनकी टीम ने सबसे पहले ड्राइवर के पटना वाले किराए के घर पर छापेमारी की. मगर, वहां उसका कमरा बन्द मिला. अब पुलिस की टीम जहानाबाद के लिए निकल चुकी है. वहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.