1st Bihar Published by: ASHMIT Updated Mon, 13 Jul 2020 12:19:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना स्थित बुडको ऑफिस में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है। बुडको के एमडी रमन कुमार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप की स्थिति है राजापुर स्थित बुडको कार्यालय को तत्काल सील कर दिया गया है और कर्मियों को घर पर रहने के लिए कहा गया है।
बुडको के एमडी रमन कुमार के रिपोर्ट शुक्रवार को ही पॉजिटिव आ गई थी। इसके बाद शनिवार को बुडको में काम करने वाले एक और शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद तत्काल बुडको कार्यालय को बंद कर दिया गया है। राजापुल स्थित बुडको कार्यालय में सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है।
बुडको कार्यालय में कोरोना फैलने के बाद हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। मानसून के दौर में बुडको के ऊपर राजधानी को जलजमाव मुक्त रखने की बड़ी जवाबदेही है लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण अब बुडको के सभी अधिकारी और कर्मी डरे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुडको कार्यालय में संक्रमण एक ठेकेदार के जरिए पहुंचा है जो पिछले दिनों गुड को ऑफिस में हुई एक बैठक के दौरान मौजूद था।