पटना में ब्रेक हो रही है संक्रमण की चेन, सचिवालय और IGIMS से राहत की खबर

पटना में ब्रेक हो रही है संक्रमण की चेन, सचिवालय और IGIMS से राहत की खबर

PATNA : पटना के लोगों के लिए कोरोना से जुड़ी राहत की खबर हैं. जो कोरोना संक्रमण की चेन सचिवालय और IGIMS से शुरू हुई थी, वह ब्रेक हो रही है. रविवार को कटिहार में पोस्टेड पटना वाले जिस इंजीनियर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, उनकी पत्नी समेत संपर्क में आने वाले चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 

जिसके बाद से राहत की सांस ली गई है. सभी को क्वारेंटाइन किया गया था, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है. हालांकि इन सभी की दोबारा भी जांच कराई जाएगी.


वहीं पटना के IGIMS में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए गैस्ट्रो, नेफ्रो और एमडीआर टीबी विभाग के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया था. 14 दिन पूरा होने पर सभी की दोबारा जांच कराई जाएगी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर ये लोग दोबारा अपनी सेवा देंगे. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने पर संस्थान ने आठ विभागों के 20 डॉक्टर समेंत 60 कर्मी को क्वारेंटाइन कर दिया था. वहीं यहां काम करने वाले कई स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हो गए थे.