राजधानी में बर्ड फ्लू की आशंका, पटना में कई जगहों पर मिले मरे हुए कौवे

राजधानी में बर्ड फ्लू की आशंका, पटना में कई जगहों पर मिले मरे हुए कौवे

PATNA : चीन में फैले कोरोना वायरस के बीच बिहार के लिए अच्छी खबर नहीं है. राजधानी पटना में बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि पटना के कई इलाकों में मरे हुए कौवे मिले हैं. बर्ड फ्लू की आंशका से लोगों में दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है.


घटना राजधानी के बहादुरपुर थाना इलाके की है. जहां पंचवटी नगर में के आसपास 10-12 कौवे अलग-अलग जगहों पर मरे हुए पाए गए हैं. मरे हुए कौवे मिलने की बात पटना में आग की तरह फैल गई है. बर्ड फ्लू की आंशका से लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों की ओर से मरे हुए कौवे मिलने की सूचना पर फौरन मौके पर पहुंची हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम जांच में जुट गई है.


कोरोना वायरस से चीन में ख़तरा मंडरा रहा है. अब तक इस जानलेवा वायरस से 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 2000 से अधिक लोग इसकी चपेट में बताये जा रहे हैं. भारत में कई लोग चीन से वापस आये हैं. जिनकी जांच कराई जा रही है. इधर पटना में मरे हुए कौवे मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मृत कौवों को लैब में लाकर जांच में जुटी हुई है.