PATNA: राजधानी पटना में रफ्तार का कहर जारी है। पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है। पटना के विमेंस कॉलेज के पास तेज रफ्तार से आ रही कार हादसे का शिकार बन गया। हुंदई वरना कार तेज गति से राजा बाजार की ओर से बेली रोड आ रही थी तभी कार के ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया।
कार से संतुलन खोने के बाद कार सीधे डिवाइडर से टकरा गयी तभी विपरीत दिशा से आ रही होंडा सिटी कार से सीधी टक्कर हो गयी। इस हादसे में कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कार सवार कार में ही फंस गये जिन्हें लोगों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार को बाहर निकाला गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने सभी घायलों को पारस अस्पताल भेजा।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार गाड़ी में ही फंसे गये जिन्हें काफी मशक्कत के बाद लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाला। कार सवार की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इस हादसे के बाद विमेंस कॉलेज के पास लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद काफी देर तक यातायात भी बाधित हो गयी। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह यातायात को बहाल कराया।
इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। कार के नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बता दें कि बारिश होने की वजह से सड़के गिली है वाहन चालक यह सब जानते हुए तेज रफ्तार में गाड़ी ड्राइव करते हैं जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आती है। मौके पर लोगों ने भी बताया कि कार चालक काफी स्पीड में कार को ड्राइव कर रहा था जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी।