1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jan 2020 10:27:55 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: CAA-NRC के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. भारत बंद के समर्थन में पटना की सड़कों पर प्रदर्शनकारी उतर गये हैं. VIP पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी हाथों में CAA-NRC के विरोध में बैनर-पोस्टर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
भारत बंद का आह्वान कई मुस्लिम और दलित संगठनों ने किया है. इमारते शरिया ने भी इस बंद का समर्थन किया है. बंद को देखते हुए राजधानी पटना समेत सभी जिलों में पुलिस अलर्ट पर है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. बंद के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन चौकस है.
आपको बता दें कि CAA-NRC के खिलाफ देश के कई हिस्सों में लोग लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने CAA को वापस लेने की केंद्र सरकार से मांग भी की है. लेकिन केंद्र सरकार ने सीधे तौर पर ये कह दिया है कि CAA से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी, इसलिए सरकार किसी भी कीमत पर CAA से पीछे नहीं हटेगी.