पटना में बालू माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, थानेदार और सिपाही घायल, बड़ी मुश्किल से बची दोनों की जान

पटना में बालू माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, थानेदार और सिपाही घायल, बड़ी मुश्किल से बची दोनों की जान

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. बालू माफियाओं का तांडव लगातार जारी है. बालू माफियाओं ने पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में एक थानेदार और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों की जान बाल-बाल बची है. भारी संख्या में पुलिस बल और कई थानों की टीम घटनास्थल पर पहुंची है.


घटना पटना के रानी तालाब थाना इलाके की है. यहां बालू माफियाओं ने पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में रानी तालाब के थानेदार और एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम को यह जानकारी मिली थी कि इस इलाके में बालू माफिया अवैध खनन कर बालू को बेच रहे हैं.


अवैध खनन की सूचना मिलते ही रानी तालाब के थानेदार मंगलेश कुमार ने फौरन अपनी टीम के साथ उस इलाके में दबिश दी. इस दौरान पुलिस की टीम को देखते ही बालू माफियाओं ने उधर से हमला कर दिया. जब तक पुलिस वाले कुछ समझ पाते तब तक थानेदार और एक सिपाही घायल हो गए. उन्होंने फौरन पुलिस महकमे के सीनियर अधिकारियों को सूचना दी.


साथियों पर हमले की खबर सुनते ही दौरान कई थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मोर्चे को संभाला. बताया जा रहा है कि अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुलाया गया है. वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.