पटना में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ा एक्शन, 12 माफिया गिरफ्तार, छापेमारी के बीच कई नाव और पोकलेन में लगाई आग

पटना में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ा एक्शन, 12 माफिया गिरफ्तार, छापेमारी के बीच कई नाव और पोकलेन में लगाई आग

PATNA: पुलिस और खनन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद अवैध खनन में लगे बालू माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस और खनन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इसी दौरान सोन नदी में अवैध बालू अवैध खनन के खिलाफ पटना पुलिस, STF और भोजपुर पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी कर 12 बालू माफिया को गिरफ्तार किया है।


पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अवैध बालू माफिया में हड़कंप मच गया है। छापेमारी के बीच 10 नाव और 3 पोकलेन को आग के हवाले कर दिया गया। आग लगाए जाने के बाद नाव और पोकलेन नशीन जलकर राख हो गए। अफरा-तफरी के बीच आग किसने लगाई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि तीन माह तक बालू खनन पर रोक के बावजूद बालू का खनन किया जा रहा है। 


इस दौरान छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम ने अवैध बालू खनन कर रहे 12 माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान दस नाव और तीन पोकलेन मशीन में आग लगा हुआ पाया गया। पुलिस के मुताबिक, बालू खनन पर रोक के बावजूद बिहटा और मनेर से सटे इलाकों में अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है, जिसके खिलाफ लगाचार यह कार्रवाई जारी रहेगी।