पटना में बड़ा हादसा : गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी, 18 लोग डूबे, रेस्क्यू जारी

पटना में बड़ा हादसा : गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी, 18 लोग डूबे, रेस्क्यू जारी

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां नाव डूबने की खबर से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि नाव पर बालू लदा हुआ था और कई लोग नाव पर सवार थे. इसी बीच इस हादसे में 18 लोगों के डूबने की खबर है. 


मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्रघाट का है. जानकारी के अनुसार, एक बालू लदे नाव के डूबने की खबर से अफरा तफरी मच गई. इस हादसे में करीब 18 लोगों के डूबने की खबर थी. आनन फानन में NDRF की टीम को मामले की सूचना दी गई जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. 


अबतक मिली जानकारी के अनुसार, NDRF की टीम ने काफी मशक्कत के बाद 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 3 लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.