पटना में बार बालाओं के साथ नॉमिनेशन करने पहुंचा प्रत्याशी: डांसर के ठुमकों के साथ नगर निकाय में किया नामांकन

पटना में बार बालाओं के साथ नॉमिनेशन करने पहुंचा प्रत्याशी: डांसर के ठुमकों के साथ नगर निकाय में किया नामांकन

PATNA: बिहार में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो गया है. प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचने लगे हैं. पटना में नामांकन के दौरान दिलचस्प नजारा दिखा. नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने आया प्रत्याशी बार-बालाओं के साथ पहुंचा. डीजे के धुन पर लड़किया अश्लील गानों पर डांस कर रही थीं और अध्यक्ष पद का कैंडिडेट अपने समर्थकों के साथ नाचते-झूमते हुए ब्लॉक ऑफिस तक पहुंचे.


संपतचक का नजारा

पटना शहर से थोड़ी ही दूर पर संपतचक नगर पंचायत है. नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के एक दावेदार बार-बालाओं के साथ डांस करते नॉमिनेशन करने पहुंचे. वे अपने घर से नामांकन कार्यालय तक जुलूस निकाल कर पहुंचे. जुलूस के आगे डीजे बज रहा था औऱ ट्रॉली में बार बालायें ठुमके लगा रही थीं. डांसर्स के साथ नामांकन करने प्रत्याशी रामेश्वर मेहता खुद को राजद नेता बताते हैं. वैसे ये चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है.


बार-बालाओं के डांस के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी रामेश्वर मेहता से जब मीडिया ने पूछा तो उन्होंने पहले अपना विस्तृत परिचय दिया. रामेश्वर मेहता ने बताया कि वे 1974 आंदोलन के नेता रह चुके हैं. अभी वे राजद के नेता हैं और क्षेत्र में उनका काफी जनाधार है. रामेश्वर मेहता ने माना की वे डीजे औऱ बार-बालाओं के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. लेकिन उनका कहना था कि नामांकन कार्यालय से काफी पहले ही उन्होंने डीजे और डांसरों को रोक दिया था. वहां से पैदल नामांकन करने बीडीओ ऑफिस गये थे. रामेश्वर मेहता ने ये भी मानने से इंकार कर दिया कि उन्होंने किसी आचार संहिता का उल्लंघन किया है. 


प्रशासन को खबर नहीं

इस मामले को लेकर जब संपतचक की प्रखंड विकास पदाधिकारी मीना कुमारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय के परिसर में कोई डांस नहीं हुआ है. वैसे इसकी जांच के आदेश दे दिये गये हैं कि क्या किसी प्रत्याशी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. अगर जांच में कोई तथ्य सामने आता है तो कार्रवाई की जायेगी. 


उधर गोपालपुर के थानेदार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मजिस्ट्रेट के आवेदन पर ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सकती है. थानेदार ने कहा कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है लेकिन प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मजिस्ट्रेट या बीडीओ के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है.