पटना में ADG के रिश्तेदार के घर चोरी, 20 लाख का सामान और गहना ले भागे चोर

पटना में ADG के रिश्तेदार के घर चोरी, 20 लाख का सामान और गहना ले भागे चोर

PATNA : राजधानी पटना में बदमाशों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. एडीजी के पद पर तैनात सीनियर आईपीएस अधिकारी के रिश्तेदार के घर बदमाशों ने 20 लाख की चोरी की है. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित परिवार ने पटना के एसके पुरी थाना में मामला दर्ज कराया है.


उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर और आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार के रिश्तेदार के घर बदमाशों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित अरुण कुमार सिन्हा जेपी विश्वविद्यालय के बॉटनी के रिटायर्ड एचओडी हैं. चोरी की यह घटना एसके पुरी थाना  इलाके के बोरिंग रोड़ मॉनटेसरी गली के मकान नंबर 87 में हुई है.


पीड़ित अरुण के मुताबिक 20 लाख के 3 कीमती जेवरात के सेट चोर अपने साथ ले गए. इसके अलावा कपड़े, बर्तन और चांदी के आभूषण पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया. सुबह जब अरुण और केबी सहाय हाईस्कूल से सीनियर टीचर के पद से रिटायर हुई उनकी पत्नी वीणा देवी उठीं तो चोरी होने का पता चला. इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग दंपती ने एसके पुरी थाने में केस दर्ज करवाया.


बताया जा रहा है कि अरुण के बेटे अभिनव सिन्हा मुंबई में दवा कंपनी के एचआर डायरेक्टर हैं, जबकि उनकी बहू भी निजी कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत हैं. चोरी की ये घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की तो चोरों की तस्वीर नजर आयी. चार चोरों को कैमरे में देखा गया है.


पुलिस कैमरे में कैद फुटेज के जरिये चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की टीम और एफएसएल को मौके पर बुलाया. एफएसएल की टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये हैं.