पटना: 100 से अधिक मोहल्लों में आज कटेगी बिजली, देखें लाइन कटने का समय और इलाके का नाम

पटना: 100 से अधिक मोहल्लों में आज कटेगी बिजली, देखें लाइन कटने का समय और इलाके का नाम

PATNA: राजधानी पटना में मेट्रो समेत और कई अन्य कार्यों की वजह से ममंगलवार को 100 से अधिक मोहल्लों में अलग-अलग समय पर बिजली कटेगी. बता दे सुबह 7 से 8 बजे तक बोरिंग रोड फीडर बंद रहेगा. जिसकी वजह से बोरिंग रोड, एसकेपुरी, चिल्ड्रन पार्क इलाके में बिजली कटेगी. वही रात 11 से 1 बजे तक 11 केवी डाकबंगला फीडर और 11 केवी दूरदर्शन फीडर बंद रहेंगे. जिसकी वजह से डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड आदि इलाके में बिजली कटेगी.


बता दें 11 केवी ऐतवारपुर फीडर और 11 केवी पूर्वी पुनपुन फीडर सुबह 11 से 1 बजे तक बंद रहेंगे. जिसकी वजह से ऐतवारपुर, लालू पथ, कुरथौल, परसा बाजार, यादव चक, सिपारा गुमटी में बिजली कटेगी. सुबह 7 से 8.30 बजे तक 11 केवी बेउर सिटी फीडर बंद रहेगा. जिसकी वजह से एसके विहार कॉलोनी, न्यू पटना कॉलोनी, न्यू महावीर कॉलोनी, विद्या नगर, मगध कॉलोनी, हसनपुरा, बेउर में बिजली कटेगी.


बताते चले कि सुबह 8 से 9.30 बजे तक 11 बेउर फीडर बंद रहेगा. जिससे गंगा विहार कॉलोनी, कल्याणी कॉलोनी, पंचवटी कॉलोनी, शिवम विहार कॉलोनी, किसान कॉलोनी, बेउर अखाड़ा, हरनीचक में बिजली कटेगी. और सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक 11 केवी शिवपुरी फीडर, सुबह 8 से 10 बजे तक 11 केवी पत्रकार नगर फीडर और 11 केवी कंकड़बाग फीडर बंद रहेंगे.