1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Mon, 23 Aug 2021 09:16:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA CITY: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये है और शायद यही कारण है कि एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी का है जहां बाइपास थाना क्षेत्र के करमलीचक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से 4 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की करमलीचक निवासी व्यक्ति थैले में करीब 4 लाख रूपये रखकर उसे बैंक में डिपोजिट करने जा रहे थे तभी शायद इसकी भनक बदमाशों को लग गयी। एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रुपयों से भरे थैले को लूट लिया और मौके से भाग खड़े हुए। पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय बाइपास थाने को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। हालांकि कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।