हथियारों की शौकीन हैं पटना की मेयर कैंडिडेट, AK-47 के साथ रील्स हुआ वायरल, उठ रहे कई सवाल

हथियारों की शौकीन हैं पटना की मेयर कैंडिडेट, AK-47 के साथ रील्स हुआ वायरल, उठ रहे कई सवाल

PATNA: पटना की मेयर प्रत्याशी रहीं श्वेता झा का हथियारों के साथ रील्स सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। श्वेता झा मिसेज इंडिया भी रह चुकी हैं। इंस्टाग्राम रील्स में श्वेता अपने हाथों में AK 47 और इंसास राइफल लिए नजर आ रही हैं। हथियारों के साथ रील्स वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि इंसास और एके 47 जैसे हथियार आखिरकार श्वैता के पास कहां से आए हैं। 


पिछले दिनों भी श्वेता का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पटना के अगमकुआं थाने में बीजेपी नेत्री श्वेता झा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की थी। अब एक बार फिर श्वेता का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उनके हाथों में इंसास और AK47 जैसे हथियार दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने श्वेता झा को पूछताछ के लिए बुलाया है।


बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य श्वेता झा ने पटना मेयर चुनाव में BJP प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमाया था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। श्वेता का जो ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वे राइफल से निशान साधते हुए दिख रही हैं, तो दूसरे वीडियो में पोज देकर रील बनाते हुए नजर आ रही हैं। पुलिस की मानें तो पूरा मामला आर्थिक अपराध इकाई के संज्ञान में है और मामले की जांच की जा रही है।