पटना महावीर मंदिर आज से होगा लाइव, 18 घंटे करिए बजरंगबली का दर्शन

पटना महावीर मंदिर आज से होगा लाइव, 18 घंटे करिए बजरंगबली का दर्शन

PATNA : पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर से भगवान का दर्शन अब लाइव किया जा सकेगा। बजरंगबली के लाइव दर्शन की सेवा आज से शुरू हो रही है। इसकी शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान करेंगे। महावीर मंदिर को लाइव किए जाने की सेवा रिलायंस जिओ के सहयोग से शुरू की जा रही है। 

अब दिन में 18 घंटे महावीर मंदिर से लाइव दर्शन हो सकेगा। इसके लिए महावीर मंदिर पटना चैनल शुरू किया जा रहा है। यह पहली बार होगा कि पूर्वी भारत के किसी मंदिर से भगवान के दर्शन लाइव होंगे। 

श्री महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा है कि पटना महावीर मंदिर के लिए यह गौरव का क्षण है। मंदिर प्रबंधन की तरफ से श्रवण पुरस्कार दिए जाएंगे। महावीर मंदिर प्रबंधन की तरफ से इसके पहले अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत की गई थी जिसका देशभर में लोगों ने स्वागत किया था।