पटना के सड़कों का नजारा- लाड़लों के चलते अभिभावकों का कटा चालान, बीच सड़क पर ही लगा दी लाड़लों की क्लास

पटना के सड़कों का नजारा- लाड़लों के चलते अभिभावकों का कटा चालान, बीच सड़क पर ही लगा दी लाड़लों की क्लास

PATNA : पटना में 23 सितंबर से कई प्वाइंट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और लोग उलझते नजर आते हैं तो कई नए नए बहाने बनाकर पुलिस से बचने की कोशिश करते दिखाई देते हैं. वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार को भी बिहार म्यूजियम के पास कई नजारा देखने को मिला.


लाड़लों के चलते अभिभावकों का कटा चालान
बिहार म्यूजियम के पास कई ऐसे नजारे देखने को मिले जब लाड़लों के चलते अभिभावकों को फजिहत झेलनी पड़ी. लाड़ले की गलती का खामियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ा और वे उन्हें चालान की राशि जमा करनी पड़ी.


चालान का गुस्सा लाड़लों पर निकला
बाइक पर पीछे बैठे लाड़लों के कारण कई आभिभावकों को चालान देना पड़ा. अभिभावक को हेलमेट लगाए हुए थे पर उनके लाड़ले हेलमेट हाथ में लिए थे, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने 1000 का चालान काट दिया. बस क्या था बीच सड़क पर ही लाड़लों की क्लास लग गई.   जिसे देख पुलिस वाले भी हैरान रह गए.