ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले इस जिले में ₹35 लाख जब्त, गुप्त सूचना के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई Special Intensive Revision: बिहार के बाद अब इन नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में होगा SIR, जानें कब और कैसे करें आवेदन? Mokama Assembly Election : मुरेठा बांधना महज संयोग का एक प्रयोग ! आखिर क्यों मोकामा में खुद एक्टिव हुए JDU के कद्दावर नेता; सवर्ण बहुल सीट पर क्यों बदला जाता है समीकरण Bihar News: बिहार में 18 सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, FIR के बाद अब होगी विभागीय जांच Bihar News: रवि किशन को गोली मारने की धमकी देने वाले का बिहार से नहीं कोई कनेक्शन, गिरफ्तारी के बाद बोला "गलती हो गई" Bihar Election 2025: अगर आपके पास नहीं है वोटर कार्ड, तो इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दें सकते है वोट; जानिए Patna Traffic Police : कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, कारगिल चौक से गायघाट तक वाहनों पर रोक Bihar Election 2025: विशाल प्रशांत ने 900 करोड़ की विकास परियोजनाओं किया पेश, नितिन गडकरी ने किया विमोचन, कहा- “तरारी बनेगा विकास का मॉडल” Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD ने अभी से किया सावधान Bihar Election 2025: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन का मामला, ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर केस दर्ज; अनंत सिंह के समर्थन में निकला था रोड शो

पटना में आज नहीं चलेंगी बड़ी गाड़ियां, घर से निकलने से पहले जानें कौन-कौन से रुट किये गए हैं डायवर्ट

1st Bihar Published by: Updated Sun, 19 Jan 2020 07:50:53 AM IST

पटना में आज नहीं चलेंगी बड़ी गाड़ियां, घर से निकलने से पहले जानें कौन-कौन से रुट किये गए हैं डायवर्ट

- फ़ोटो

PATNA : बिहार एक बार फिर से इतिहास रचने को तैयार है. जल-जीवन-हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन के साथ-साथ बाल विवाह और दहेज प्रथा मिटाने के लिए पूरे बिहार में 16443 किमी लंबी मानव शृंखला बनायी जाएगी. मानव श्रृंखला को लेकर पटना जिले की ट्रैफिक रुट में बदलाव किये गए  हैं. मानव शृंखला रूट पर सुबह 6 बजे से दोपहर ढाई बजे तक बड़े वाहन नहीं चलेंगे. यातायात सामान्य होने तक मोकामा, टोल प्लाजा, गांधी सेतु, नदौल कादिरगंज, दनियावां, हरनौत एवं कोईलवर से पटना की ओर आने वाले बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.


ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी ने मानव श्रृंखला को लेकर निर्देश जारी किया है. कोईलवर से पटना आने वाले ट्रकों और बड़े वाहनों को बिहटा से रानी तालाब की ओर डायवर्ट किया गया है. पालीगंज से पटना आने वाले ट्रकों को रानी तालाब की ओर डायवर्ट किया जायेगा. जिन रूटों पर मानव शृंखला बनायी जाएगी और जिन मार्गों पर डिवाइडर नहीं होगा, वहां निजी वाहन सुबह 9:30 से दोपहर 1 बजे तक नहीं चलेंगे. हालांकि जहां डिवाइडर है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था होने के कारण परिचालन चालु रखने के आदेश दिए गए हैं. 


मानव शृंखला के दौरान गांधी मैदान समेत अन्य जगहों पर एंबुलेंस रहेगी. डीएम नेे सिविल सर्जन को 42 एंबुलेंस को प्रमुख जगहों पर तैनात रखने के आदेश दिए हैं. एंबुलेंस में जीवन रक्षक दवा के साथ डॉक्टर रहेंगे. गांधी मैदान के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. पेयजल की सुविधा भी की गई है. 


इन मार्गों पर सामान्य रहेगा यातायात
- फोरलेन पर बख्तियारपुर से टोल प्लाजा तक वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से रहेगा।
- अनीसाबाद गोलंबर से एम्स तक उत्तरी फ्लैंक में वाहनों का परिचालन जारी रहेगा। 


इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन
पुनाईचक से ईको पार्क, जू गेट नंबर 2 तक। अशोक राजपथ पर दीदारगंज से दानापुर तक। बेली रोड में डाकबंगला चौराहे से पुनाईचक तक दक्षिणी फ्लैंक। सगुना मोड़ से नेऊरा होते हुए बिहटा एवं सगुना मोड़ से मनेर होते हुए बिहटा तक 


मोकामा से बख्तियारपुर बाजार, फतुहा बाजार होते हुए दीदारगंज तक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। जेपी सेतु व गायघाट पीपापुल पर भी वाहन नहीं चलेंगे। सिपारा से पुनपुन होते हुए मसौढ़ी तक दोनों ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। 


इन्हें राहत 

एंबुलेंस, पानी टैंकर, मरीज वाहन, न्यायिक अधिकारियों, हवाई अड्डा व रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों को टिकट व पास दिखाने के बाद उनके वाहनों को थोड़ी राहत दी जाएगी। 


गांधी मैदान से ऐसे निकलेंगी चार शाखाएं 

गेट नंबर-05: गेट नंबर पांच से दीघा रोड होते हुए आरा गोलंबर दानापुर कैंट के समीप मेन रूट की मानव शृंखला होगी। 


गेट नंबर-1: गांधी मैदान गेट नंबर एक से फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, बेली रोड, सगुना मोड़, दानापुर केंद्र आरा गोलंबर, मनेर-बिहटा होते हुए भोजपुर की सीमा की ओर जाएगी। 


गेट नंबर-07: गेट नंबर सात से अशोक राजपथ दीदारगंज, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, पंडारक, मोकामा होते हुए राजेंद्र पुल तक जाएगी।


गेट नंबर 10 से एग्जीबिशन रोड फ्लाईओवर से कंकड़बाग पुराना बाइपास होते हुए जीरो माइल तक एवं वहां से महात्मा गांधी सेतु पीपा पुल (वैशाली की सीमा) व पटना-गया रोड में संपतचक होते हुए जहानाबाद जिले की सीमा में मिलेगी।