पटना के रहने वाले युवक ने 500 लोगों को ठगा, 5 राज्यों के लोगों को बनाया शिकार लेकिन अब हुआ अरेस्ट

पटना के रहने वाले युवक ने 500 लोगों को ठगा, 5 राज्यों के लोगों को बनाया शिकार लेकिन अब हुआ अरेस्ट

PATNA : पटना के रहने वाले एक युवक ने 500 लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया है। 5 राज्यों के 500 से ज्यादा लोगों को ठगने के आरोप में पटना के रहने वाले अंश श्रीवास्तव को हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके साथ कोलकाता के रहने वाले मुकेश पटेल और हैरिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने गुजरात, मुंबई, यूपी, हरियाणा और हिमाचल में 500 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। 


इन दोनों साथियों ने फ्रॉड डिजिटल पेमेंट सिस्टम के जरिए 2000 रुपये से लेकर 20000 रुपये तक का फर्जी भुगतान कई लोगों के साथ किया है। इनमें दुकानदार से लेकर अन्य लोग शामिल हैं। यह दोनों शातिर दुकानों से छोटे प्रोडक्ट की खरीद करते थे और फिर नकली पेमेंट दिखाकर वहां से निकल लेते थे। होटल में ठहरने के बाद भी इन्होंने इसी तरह का फेक पेमेंट किया। 


हिमाचल प्रदेश स्थित कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा के मुताबिक सदर पुलिस और साइबर सेल के लोगों ने इन दोनों आरोपियों की पहचान की और इसके बाद उन्हें धर दबोचा। खास बात यह है कि यह दोनों शातिर जिन लोगों को शिकार बनाते थे उनसे इतनी छोटी रकम ठगी करते थे कि ज्यादातर मामलों में इनके खिलाफ कंप्लेन ही दर्ज नहीं होती थी। कुल्लू जिले के कसोल में इन्होंने एक होटल कारोबारी और एक दुकानदार से 18000 से ज्यादा की ठगी की। इन्होंने शिमला में कम से कम 5 लोगों को शिकार बनाया था। शिमला में इन दोनों ने किराए पर एक फ्लैट लिया था और 5 लोगों को ठगा था जिसके बाद कार्रवाई की गई।