राजधानी पटना के नए इलाके सील, रातभर चली स्क्रीनिंग के बाद कई लोग क्वारंटाइन

राजधानी पटना के नए इलाके सील, रातभर चली स्क्रीनिंग के बाद कई लोग  क्वारंटाइन

PATNA : कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गुरुवारो को राजीवनगर के फाइनांस कॉलोनी और  जक्कनपुर थाना क्षेत्र के न्यू पुरंदरपुर को देर रात सील कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने इन दोनों इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. जिसके बाद इन दोनों कॉलनियों में पुलिस की तैनाती की गई है, बांस से बैरिकेडिंग कर कॉलोनी के लोगों को बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है.

न्यू पुरंदरपुर कॉलोनी में माइक से लोगों को हॉट स्पाट घोषित होने की जानकारी दी गई. वहीं  राजीवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि फायनांस कॉलोनी  मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पास हैं. जहां भी लोगों को घर से बाहर निकलने से रोका जा रहा है, पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

वहीं पटना के दो नए इलाके के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा है.  पुरंदरपुर कॉलोनी के संक्रमित युवक के माता-पिता, पत्नी व बच्चे को आइसोलेशन में ले जाया गया. ये चारों को होटल पाटलिपुत्र अशोक के आइसोलेशन में रखा गया है. आज इनका सैंपल लिया जाएगा. वहीं फाइनेंस कॉलोनी के रहने वाले शख्स के परिजनों को पाटलिपुत्र होटल में ले जाया गया है.