पटना के मोना सिनेमा हॉल में फाड़े गए 'छपाक' के पोस्टर, दीपिका पादुकोण के पोस्टर पर पोती कालिख

पटना के मोना सिनेमा हॉल में फाड़े गए 'छपाक' के पोस्टर, दीपिका पादुकोण के पोस्टर पर पोती कालिख

PATNA : पटना में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का विरोध हुआ है। मोना सिनेमा हॉल के बाहर फिल्म के पोस्टर फाड़े गए हैं। वहीं दीपिका के पोस्टर पर कालिख भी पोती गयी है।

मोना सिनेमा हॉल के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छपाक का विरोध किया है। दल-बल के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने दीपिका पादुकोण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पोस्टर  पर कालिख पोत दी वहीं फिल्म के पोस्टर भी फाड़े।


गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण जेएनयू हिंसा के खिलाफ धरना पर बैठे छात्रों के समर्थन में जेएनयू गयी थी। इसके बाद कई संगठनों ने दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म का विरोध किया है। सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण के विरोध में बॉयकॉट दीपिका और बॉयकॉट छपाक भी ट्रेंड किया।


दीपिका के विरोध का असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिखा। अजय देवगन की तानाजी ने दीपिका की छपाक को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया। फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की।  इस फिल्म के साथ ही रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की कमाई इससे काफी पीछे रह गई।  दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई के बीच करीब 10 करोड़ का अंतर रहा।