पटना के मरीन ड्राइवर पर भारी बवाल, पुलिस पोस्ट में जमकर हुई तोड़फोड़

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 Jun 2023 08:56:18 PM IST

पटना के मरीन ड्राइवर पर भारी बवाल, पुलिस पोस्ट में जमकर हुई तोड़फोड़

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां मरीन ड्राइव पर भारी बवाल हो गया है। मरीन ड्राइव पर सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों में जमकर तोड़फोड़ की है। घटना दीघा थाना क्षेत्र के गंगा पाथवे की है।


बताया जा रहा है कि दुकानदारों ने यहां जमकर हंगामा किया है और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस पोस्ट को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की गई है। इस दौरान इलाके में काफी देर तर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।


घटना की जानकारी मिलते ही दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। इस मामले में पुलिस ने चार दुकानदारों को हिरासत में लिया है। उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।