PATNA : कोरोना महामारी के दौर में भी आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पटना में एक युवक की अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। घटना विक्रम थाना इलाके के एनएच 139 पर नगहर गांव के पास एक लाइन होटल पर हुई। यहाँ 45 साल सुरेंद्र यादव चाकू से गोद कर अपराधियों ने हत्या कर दी। घटना बुधवार की रात करीब 9 बजे की है। हत्या की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए।
अपराधियों ने जिस शख्स को निशाना बनाया वह नगहर गांव का निवासी बताया गया है। घटना के बाद होटल पर मौजूद सभी लोग भाग निकले, जब पुलिस वहां गई तो कोई आदमी नहीं था। विक्रम थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे पुलिस बल के साथ नगहर गांव के समीप डमरू लाइन होटल पर पहुंचे और सुरेंद्र यादव को गाड़ी में लादकर पीएचसी में पहुंचे। जहां पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने जो शुरुआती तहकीकात की है उसमें पारिवारिक दुश्मनी बात सामने आई है। घटनास्थल या अस्पताल में मृतक का कोई परिजन या निकट संबंधी नहीं पहुंचा था। पुलिस शव को अस्पताल से लेकर थाने में ले आई। पालीगंज के डीएसपी तनवीर अहमद जांच पड़ताल के लिए देर रात घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में पूछताछ की है।